अनिल शर्मा, लालढांग।
हरिद्वार। लालढांग के माऊखाता गांव में बरसाती नाले से बहकर आया एक विशाल अजगर ग्रामीणों के बीच पहुंच गया। अचानक अजगर को देखकर लोगों में दहशत फैल गई। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर अजगर को सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया। Agjar
जानकारी के मुताबिक माऊखाता और चमरिया गांव के बीच से गुजरने वाला बरसाती नाला बरसात में अक्सर उफान पर रहता है। इसी नाले में बहता हुआ अजगर माऊखाता स्थित एक गौशाला के पास किनारे लग गया। गौशाला और बस्ती के बीच अजगर को देख ग्रामीण भयभीत हो उठे। इस पर ग्रामीण मनोज कुमार ने तत्काल वन विभाग को सूचना दी। Agjar
सूचना पाकर कोटावाली अनुभाग से वन दरोगा हनुमंत प्रसाद द्विवेदी आरक्षी सोनू कुमार और सुनील कुमार टीम सहित मौके पर पहुंचे। टीम ने मशक्कत कर अजगर को पकड़ लिया और बाद में उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया। Agjar

