हरिद्वार। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल के नेतृत्व में जनपद में “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” अभियान के तहत चलाए जा रहे अभियान में पुलिस की बड़ी सफलता हाथ लगी है। बहादराबाद पुलिस ने रविवार को नहर पटरी क्षेत्र से एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार कर 35 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की है।
थाना प्रभारी बहादराबाद अंकुर शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान विजय पुत्र सुरेंद्र निवासी ग्राम जौला बुढ़ाना, जनपद मुजफ्फरनगर ( को दबोचा गया। विजय थाना बहादराबाद में एनडीपीएस एक्ट में वांछित चल रहा था। इस मुकदमे में इससे पहले पुलिस ने मुर्सलीन नामक तस्कर को 1 किलो स्मैक के साथ 5 जुलाई 2025 को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।
एसएसपी द्वारा थानाध्यक्ष बहादराबाद को इस नेटवर्क के स्रोत और बड़े पैडलरों तक पहुंचने के निर्देश दिए गए थे। अंकुर शर्मा के मुताबिक जेल में बंद मुर्सलीन से पूछताछ में उसके मोबाइल की बरामदगी का सुराग मिला था। रविवार को पकड़े गए आरोपी विजय की निशानदेही पर पुलिस ने मुर्सलीन का मोबाइल फोन बरामद किया। मोबाइल की जांच में ऐसे कई तथ्य सामने आए हैं जो यह दर्शाते हैं कि स्मैक तस्कर गिरोह के तार राजस्थान, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के बड़े पैडलरों से जुड़े हुए हैं। पुलिस अब इन राज्यों के बड़े तस्करों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमों का गठन कर चुकी है। विजय से पूछताछ में कई अहम जानकारियां मिली हैं और नेटवर्क के अन्य सदस्यों की तलाश में दबिश दी जा रही है।
पुलिस टीम
- उपनिरीक्षक अंकुर शर्मा – थानाध्यक्ष बहादराबाद
- उ.नि. अमित नौटियाल – चौकी प्रभारी, कस्बा
- उ.नि. विजय प्रकाश
- हे.का. नरविन्द्र
- का. मुकेश नेगी। #स्मैक

