लक्सर, हरिद्वार। कोतवाली लक्सर क्षेत्र में पटाखे फोड़ने को लेकर हुए मामूली विवाद में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जबकि आरोपी की निशानदेही पर अवैध रूप से ज्वलनशील पदार्थ बेचने वाले पंसारी यानी दुकानदार की दुकान से 18 जरीकैन में भरा करीब 800 लीटर तेजाब बरामद किया गया।
पुलिस के अनुसार मामला ग्राम भिक्कमपुर जीतपुर का है। वादी शेर सिंह पुत्र सुलहड सिंह निवासी भिक्कमपुर ने कोतवाली लक्सर में तहरीर देकर बताया कि 21 अक्तूबर 2025 की शाम उसके बच्चे गांव में अपने साथियों के साथ पटाखे फोड़ रहे थे। इसी दौरान गांव के ही गोरधन उर्फ दिलेराम से विवाद हो गया। आरोप है कि विवाद बढ़ने पर आरोपी ने शराब के नशे में बच्चों पर ज्वलनशील पदार्थ फेंक दिया, जिससे वादी के बच्चे सहित चार बच्चे झुलस गए।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा और आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने पुलिस अधीक्षक ग्रामीण और सीओ लक्सर को तत्काल अनावरण के निर्देश दिए। कोतवाली प्रभारी राजीव रौथान के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम गठित की गई। पुलिस टीम ने मैनुअल इनपुट, सीसीटीवी फुटेज और सुरागरसी के आधार पर आरोपी गोरधन उर्फ दिलेराम पुत्र मुकन्दा राम निवासी भिक्कमपुर को 22 अक्तूबर को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी ने पुलिस पूछताछ में स्वीकारा अपराध
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने तेजाब जैसी ज्वलनशील सामग्री लक्सर कस्बे की मामचंद पंसारी नाम की दुकान से खरीदी थी, जिसे शिवा पुत्र संजय निवासी मैन बाजार लक्सर चला रहा है। पुलिस ने इसकी जानकारी उपजिलाधिकारी लक्सर को दी, जिन्होंने तहसीलदार लक्सर को मौके पर भेजा। इसके बाद पुलिस व तहसील प्रशासन ने संयुक्त छापेमारी कर पंसारी की दुकान से 18 जरीकैन अवैध ज्वलनशील पदार्थ (तेजाब) बरामद किया।
दुकानदार फरार, पुलिस की टीमें तलाश में जुटीं
छापेमारी की भनक लगते ही दुकानदार शिवा पुत्र संजय फरार हो गया। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।
पुलिस टीम में प्रभारी कोतवाली राजीव रौथान, वरिष्ठ उपनिरीक्षक लोकपाल परमार, उपनिरीक्षक बीरेन्द्र सिंह नेगी, अवर निरीक्षक रंजीत नौटियाल, कांस्टेबल सन्दीप रावत, अमित रावत, दिगम्बर राय और बीरेन्द्र शामिल रहे।
“एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि घटना से जुड़े सभी तथ्यों की जांच की जा रही है। अवैध रूप से खतरनाक ज्वलनशील पदार्थ बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।“

