हरिद्वार। श्यामपुर थाना क्षेत्र में 18 अक्टूबर की सुबह हाईवे किनारे मिली महिला की अधजली लाश के रहस्य से आखिरकार पर्दा उठ गया है। हरिद्वार पुलिस ने इस ब्लाइंड मर्डर केस को गहन जांच और सीसीटीवी फुटेज की मदद से सुलझाते हुए काशीपुर निवासी ट्रक ड्राइवर सलमान और उसकी सहयोगी मेहरुन्निसा को गिरफ्तार कर लिया है। मृतका की शिनाख्त 35 वर्षीय सीमा खातून, निवासी काशीपुर, के रूप में हुई थी।
प्रेम प्रसंग बना हत्या की वजह
पुलिस जांच में सामने आया कि विवाहित महिला सीमा खातून का आरोपी सलमान के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। सलमान अविवाहित था और किसी दूसरी लड़की से शादी करना चाहता था। यही बात सीमा को नागवार गुजरी और दोनों के बीच आए दिन विवाद होता रहता था। इसी विवाद ने धीरे-धीरे खौफनाक मोड़ ले लिया। पुलिस के अनुसार, काशीपुर में पहले सलमान और सीमा के बीच विवाद हुआ। वहीं पर सलमान ने अपनी परिचित मेहरुन्निसा की मदद से सीमा की चुन्नी से गला घोंटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को ट्रक में डालकर हरिद्वार की ओर रुख किया। जब श्यामपुर क्षेत्र के गाजीवाली के पास पहुंचा, तो हाईवे किनारे सुनसान जगह देखकर शव को वहां फेंक दिया। इतना ही नहीं, सलमान ने रास्ते से डीजल खरीदकर सबूत मिटाने के इरादे से शव को आग के हवाले कर दिया। जिसके चलते शव अधजली अवस्था में बरामद हुआ। हत्या के बाद आरोपी ने ट्रक में भरी मटर की खेप को देहरादून मंडी में उतारा और फिर काशीपुर लौट गया।

मेहरुन्निसा निकली ड्रग तस्कर, पुरानी रंजिश भी आई सामने
पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि सलमान की साथी मेहरुन्निसा अवैध नशे के कारोबार में जेल जा चुकी है। मृतका सीमा खातून से उसकी पुरानी रंजिश थी क्योंकि सीमा ने ही कभी मेहरुन्निसा के बेटे को ड्रग तस्करी के केस में जेल भिजवाया था। इसी बदले की भावना में मेहरुन्निसा ने सलमान का साथ दिया और हत्या की साजिश में सक्रिय भूमिका निभाई।

सीसीटीवी और ट्रक मूवमेंट से खुला राज़
एसपी क्राइम आईपीएस जितेंद्र मेहरा ने बताया कि पुलिस ने मृतका की शिनाख्त के बाद काशीपुर से लेकर हरिद्वार तक के कई सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इसमें सलमान का ट्रक उसी रूट पर चलते हुए पाया गया, जिससे संदेह गहराया। तकनीकी सर्विलांस और मोबाइल लोकेशन से दोनों आरोपियों को दबोच लिया गया। एसपी क्राइम जितेंद्र मेहरा ने कहा कि पुलिस टीम ने महज कुछ दिनों में इस जघन्य हत्या का राज़ उजागर कर दिया है। आरोपी सलमान और उसकी महिला साथी मेहरुन्निसा को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। दोनों के खिलाफ हत्या और सबूत मिटाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।

