हरिद्वार – 07-अगस्त-2024 दिन बुधवार विक्रम संवत 2081(वर्षा ऋतु) (कालयुक्त संवत) शकसंवत 1946 सूर्योदय 05:36 सूर्यास्त 19:12 सूर्य- राशि (कर्क) दक्षिणायन
हरियाली-सिंधारा तीज आज
मित्रों आज श्रावण माह के शुक्ल पक्ष कि तृतीया तिथि है आज का नक्षत्र पूर्वाफाल्गुनी है आज चन्द्रमा सिंह राशि में है आज दिशाशूल :- उत्तर दिशा में है अतः अगर इस दिशा कि यात्रा करनी पड़े तो गुड का सेवन करके ही चले। जिससे कार्य में सफलता प्राप्त होगी आज का राहुकाल 12:30 से 14:10 तक रहेगा इस समय मैं कोई लेन-देन या शुभ कार्य ना करे!
नाग पंचमी 09 अगस्त दिन शुक्रवार को रहेगी!
मेष (चु, चे, चो, ला, लि, लु, ले, लो, अ) :-महत्वपूर्ण लोगों का भरोसा व सम्मान हासिल करेंगे। स्वतंत्र रूप से कार्य करने पर आपका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन सामने आता है। आप अपनी जीवनशैली को एक नए ढंग से व्यवस्थित करने की दिशा में कार्य करेंगे। घर-बाहर सहयोग प्राप्त होगा। अचानक कहीं से लाभ के आसार नजर आ सकते हैं। किसी बड़ी समस्या से निजात मिलेगी। अंतर्मन की शांति महसूस करेंगे। सकारात्मकता व स्वीकार्यता से परिपूर्ण नजरिया जीवन में प्रेम व मैत्री लाएगा। संतान का जिद्दी या अड़ियल रवैया आपको परेशान कर सकता है।
वृषभ (इ,उ,ए,ओ,वा,वि,वु,वे,वो) :-किसी कारण मन में व्याकुलता रहेगी। आज के दिन आप शांत रहकर समय व्यतीत करना पसंद करेंगे। धन संबंधी लाभ रहेगा। धार्मिक कर्म से मन में शांति अनुभव होगी। स्वास्थ्य के प्रति उदासीन न रहें। पारिवारिक या व्यावसायिक मामलों के कारण चिंतित रहेंगे। आज आपके अटके काम पूरे होंगे। नौकरी और करियर के क्षेत्र में अप्रत्याशित अवसर मिल सकते हैं। वाहन चलाते समय भी आज के दिन सावधानी रखें। व्यर्थ की यात्राएं और फिजूलखर्ची से आपका बजट गड़बड़ा सकता हैं।
मिथुन (का,कि,कु,घ,ङ,छ, के,को,हा) :-मित्रों से लाभ मिलेगा। आपका व्यक्तित्व प्रभावशाली बना रहेगा। शिक्षा के प्रति रूचि बनी रहेगी। यात्रा हो सकती है। कार्यक्षेत्र में जिम्मेदारी बढ़ सकती है। सामाजिक आयोजन में हिस्सा लेंगे। रिश्तेदारों से अच्छा व्यवहार करें। जीवनसाथी से किसी विषय पर बहस हो सकती है। आज भाग्य से हर संभव सहायता मिलेगी। भविष्य के लिए कोई खास योजना बन सकती हैं। ऐसे लोगों से दूरी बनाकर रखें जो लोग आपकी प्रतिष्ठा को हानि पहुंचा सकते हैं।
कर्क (हि,हु,हे,हो,डा,डि,डु,डे,डो):-मन में नया कुछ करने की इच्छा जागृत होगी। व्यवहार में आपको बहुत हद तक सावधानी रखनी होगी। मन में कुछ उलझन की स्थिति रहेगी। बड़े फैसलों को आज के दिन टालना आपके लिए अच्छा रहेगा। किसी की कहीं भी बातें आपके मन को ठेस जा सकती है। बनावटी और दिखावा पसंद लोगों से दूरी बनाकर रखें। प्रेम संबंधों में नकारात्मक बातें अलगाव उत्पन्न कर सकती हैं। इसलिए व्यवहार करते समय स्वभाव में मधुरता बनाकर रखें।
सिंह (मा,मि,मु,मे,मो,टा,टि, टु,टे):-आज मन में कुछ उलझन की स्थिति रहेगी। बड़े फैसलों को आज के दिन टालना आपके लिए अच्छा रहेगा। व्यर्थ चिंताओं में आज का दिन खराब न करें। अपनी ऊर्जा और आइडियाज को उचित दिशा में लगाएं। आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी और आप जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे। आप भी आज के दिन कुछ संवेदनशील रहेंगे। अपने आपको व्यस्त रखने का प्रयास करें।
कन्या (टो,पा,पि,पु,ष,ण,ठ, पे,पो):-सेहत के मामले में आज के दिन सावधानी बरतें। अगर थोड़ी सी भी लापरवाही की तो आपको आज परेशानी उत्पन्न हो सकती है। दूसरों की अपेक्षाएं पूर्ण करने में संपूर्ण ऊर्जा लगाने की वजह से भावनात्मक रूप से भी रिक्त महसूस करेंगे। कुछ सकारात्मक बदलाव करके दिन को बेहतर बना सकते हैं। शत्रु पक्ष आप पर हावी होने की कोशिश करेगा, लेकिन आप अपनी सूझ-बुझ से उन्हें असफल कर देंगे।
तुला (रा,रि,रु,रे,रो,ता,ति, तु,ते):-जीवन में चल रही समस्यायों का समाधान मिलेगा। आज आपके अटके काम पूरे होंगे। जोखिम के कार्यों से दूर रहे हैं। बातचीत में नरमी बरतें। विवादस्पद मामले सुलझेंगे। राजकीय मामले पक्ष में हल होंगे। नौकरी और करियर के क्षेत्र में अप्रत्याशित अवसर मिल सकते हैं। अगर कहीं बाहर जाने की योजना है तो वह आख़िरी वक़्त पर टल सकती है। आज आपको अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना हितकर रहेगा, जिससे आपको अनेकों लाभ भी होंगे।
https://chat.whatsapp.com/D5Vl0Q22Cfb6IsRRhUAOhP
अगर आप व्यक्तिगत रूप से या फोन पर एस्ट्रोलॉजर अवनीश शर्मा से अपनी समस्याओं को लेकर बात करना चाहते हैं, अपनी नई जन्मपत्रिका बनवाना चाहते हैं या अपनी जन्मपत्रिका दिखाकर उचित सलाह चाहते हैं, तो आप बात करें या वाट्स अप कर सकते हैं।
लैब टेस्टेड सर्टिफिकेट के साथ सभी प्रकार के राशीरत्न, अभिमंत्रित यंत्र, रुद्राक्ष एवं माला इत्यादि उपलब्ध हैं। कोरियर द्वारा भेजने की सुविधा।
पंडित अवनीश शर्मा ज्योतिषाचार्य 9219182270
वृश्चिक (तो,ना,नि,नु,ने,नो, या,यि,यु):-कार्यक्षेत्र पर जिस काम को हाथ मे लेंगे उसमे निश्चित सफलता मिलेगी। व्यवहार में भी नरमी रहने से लोग आपके साथ समय बिताना पसंद करेंगे। आपके दिमाग में निरंतर नयी योजनायें आती रहेंगी। आप उनके बारे में बहुत आसानी से सोच भी पायेंगे और उन्हें कार्यान्वित भी कर पायेंगे। आज किसी बात को लेकर मन में बेचैनी और उदासी रह सकती हैं। आप लक्ष्यों पर से ध्यान नहीं हटाएं और कड़ी मेहनत करना जारी रखें।
धनु (ये,यो,भा,भि,भु,धा,फा,ढा,) :-आज के दिन आर्थिक दृष्टि से लाभदायक रहेगा। इससे ताजगी और प्रसन्नता का अनुभव होगा। नौकरी को लेकर स्थानांतरण के संभावनाएं बढ़ रही है। शरीर में स्फूर्ति तथा मन में प्रफुल्लितता का अभाव रहेगा। आपके प्रियजन का संदेश दिन को महत्वपूर्ण और खुशनुमा बनाएगा। भूमि संबंधी लाभ के योग बनेंगे। न्यायिक मामलों में विजय होगी। कार्यक्षेत्र में सफलता के शीर्ष पर पहुंचेंगे।
मकर (भो,जा,जि,जु,जे,जो,ख,खि,खु,खे,खो,गा,गि):-आज नई योजनाए बनाएंगे। नए मित्र आपसे जुड़ेंगे। मन प्रफुल्लित रहेगा। राजनीति अथवा धार्मिक संगठन में आपको अहम जिम्मेदारी मिल सकती है। प्रेम संबंधों में किसी प्रकार की खटास आ सकती हैं। किसी आनंदोत्सव में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा। यात्रा लाभदायक रहेगी। विद्यार्थी वर्ग सफलता प्राप्त करेगा। व्यापार मनोनुकूल रहेगा। नौकरी में कार्य की प्रशंसा होगी।
कुम्भ (गु, गे, गो, सा, सि, सु, से, सो, दा):-पारिवारिक रिश्ते मजबूत होंगे। थोड़ी-सी मेहनत करके आप अपने उद्देश्यों को आसानी से प्राप्त कर लेंगे। अचानक धन प्राप्ति के योग बनेंगे। पारिवारिक मामलों को लेकर आपको थोड़ी भागदौड़ करनी पड़ेगी। अपनी वाणी पर संयम रखे, गुस्से में कोई काम रुक सकता है। सामूहिक कार्यों में सब की सलाह से आगे बढऩा लाभदायक रहेगा। धार्मिक यात्रा की रूपरेखा बनेगी। युवाओं को प्रतियोगी परीक्षा में सफलता मिलेगी।
मीन (दि,दु,थ,झ,ञ,दे,दो,चा,चि):-आज भाग्य का आपको पूरा-पूरा साथ मिलेगा। आगे बढ़ने के लिए आप कुछ नया सीखेंगे। जो लोग राजनीति से जुड़े हुए हैं, उन्हें तरक्की के नये अवसर प्राप्त होंगे। इसके अलावा आज आप कोई नया काम शुरु करने की योजना भी बनायेंगे, जो की काफी फलदायी होगा। माता पिता का आशीर्वाद आपके साथ बना रहेगा। सेहत के लिहाज से भी आप खुद को तंदुरुस्त महसूस करेंगें। आज आपको जरुरतमंदों की सहायता करने का मौका मिलेगा।
आपका दिन शुभ व मंगलमय हो।