हरिद्वार – कोलकाता रेप और मर्डर मामले में आम जन में आक्रोश है। हरिद्वार में युवाओं ने शाम को भगत सिंह चौक से कैंडल मार्च निकालकर पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग की। इसके साथ ही पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की भी मांग की गई। भगत सिंह चौक से चंद्राचार्य चौक तक निकाले गए कैंडल मार्च में बड़ी संख्या में युवा, स्कूली छात्र-छात्राएं और सामाजिक संगठनों के लोग शामिल हुए। भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष हरजीत सिंह ने रेप और मर्डर मामले में पश्चिम बंगाल सरकार पर संवेदनहीनता बरतने का आरोप लगाते हुए सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाने और आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की।
पूर्व ज़िला अध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा हरजीत सिंह ने बताया यह विषय सभी कि आस्था से जुड़ा हुआ है। अगर हमारी बहनें बेटी और माँ सुरक्षित नहीं है तो यह पूरा समाज भी सुरक्षित नहीं है। कोलकाता की पुलिस ने उसे आत्महत्या बताते हुए केश की शुरूआत की जिसमें मजबूरन हाईकोर्ट को संज्ञान लेते हुए सीबीआई जाँच के आदेश देने पड़े। यें वास्तव में एक बहुत ही दर्दनाक़ विषय है।
जिस प्रकार से उस मासूम लड़की को गैंगरेप करके उसे इस तरह से उसकीं हत्या की गई, ये वास्तव में हम सबके दिलों में एक आघात करने वाला विषय है। ये माँग करते है कि आरोपियों को जल्द से जल्द फ़ासी की सजा मिले। इस देश के अंदर ऐसा एक क़ानून जब ऐसा कोई जघन्य अपराध कोई व्यक्ति करे तो उसे तत्काल प्रभाव से फ़ासी की सजा होनी चाहिए।
इस कैंडल मार्च में एक ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति और भारत सरकार को भेजा गया है। जिसमें ये माँग की है कि आरोपियों को जल्द से जल्द फ़ासी की सजा होनी चाहिए और एक नया क़ानून आना चाहिए। जिससे ऐसे आरोपियो को जल्द ही सजा मिल सके। साथ ही कोलकाता की सरकार ने जिस प्रकार से इसे लापरवाहीं से आत्महत्या का रूप देते हुए कोई कार्यवाहीं नहीं की और सबुतों को मिटाने का काम किया। महामहिम से ये भी माँग करते है कि ऐसी सरकार को बर्खास्त करके वहाँ पर राष्ट्रपति शासन लगाना चाहिए।
इस कार्यक्रम के मुख्य रूप से कार्यक्रम संयोजक हरजीत सिंह और रचित कुमार, इंद्रमोहन बर्थवाल, रोहतास गुरु, प्रदीप बत्रा, अरुण बंसल सन्नी शर्मा, रजत, शिवम्, संदीप गोयल, आशु चौधरीं, डॉ राशि जयसिंह अर्चना, विभोर गुलाटी, परवीन कुमार, सुनील बत्रा प्रधानाचार्ये एसएमजेएन डिग्री कॉलेज और शिवम् ठेकेदार समेत कई छात्र छात्राएं और युवा शामिल हुए।