हरिद्वार, 01अक्टूबर। गुरुकुलकांगड़ी सम विश्वविद्यालय, हरिद्वार में प्रवेश औरपरीक्षा के विद्वान पिछले 30 वर्षों से विश्वविद्यालय में अपने सेवाओं से संस्थान को उच्चतम बनाने के लिए कार्य कर रहे हैं। विश्वविद्यालयमें विवरण पत्रिका का कार्य हो या प्रवेश परीक्षा और सेवायोजन जैसे कार्यों परबेदाग काम करने का जज्बा भौतिक विभाग के वरिष्ठतम प्राध्यापक प्रो0 एल0पी0 पुरोहित कोजाता है। प्रो0 पुरोहित द्वारा संस्थान में प्रवेशप्रक्रिया के निदेशक भारतीय शिक्षा पद्धति 2020 को लागूकरने के लिए नए-नए कार्य किए हैं। आज उन्हीं कार्यो का संस्थान में अध्यापकों कोलाभ मिल रहा है। प्रो0 पुरोहित निरन्तर शिक्षण और शोध केसाथ-साथ प्रशासनिक कार्यों पर पूर्ण रूचि के साथ कार्य कर रहे हैं।
प्रो0 पुरोहित का कहना है कि विश्वविद्यालय में परीक्षा, शिक्षण एवं शोध को एक दूसरे का पूरक बनाने के लिए कार्य करना उनका मूलध्येय है। प्रो0 पुरोहित के द्वारा विश्वविद्यालय अनुदानआयोग और अन्य देश की मानी हुई शिक्षण संस्थाओं के आंकड़ों का सम्प्रेषण और मूल्यांकन किया जाता है। विश्वविद्यालय में दीक्षान्त समारोह हो या शिक्षकों वकर्मचारियों की भर्ती का कार्य हो प्रो0 पुरोहित की सहभागितासदैव बनी रहती है। उन्होंने प्रशासन का पारदर्शी बनाने के लिए समय-समय पर नए-नएप्रयोग भी किए हैं। जिस तरह से कर्मचारियों के रिक्रूटमेंट रूल भी बनाए हैं जो आजविश्वविद्यालय में लागू हैं। वर्तमान प्रशासन द्वारा प्रो0 पुरोहित की कार्यकुशलता को देखते हुए परीक्षा नियंत्रक के पद पर आसीनकिया है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में परीक्षा समय से हों और उनका मूल्यांकनहोने के बाद परिणाम समय से घोषित हों। उन्होंने कहा कि परीक्षा कार्यों में नवीनतकनीकी का प्रयोग किया जाएगा जिसका लाभ छात्र-छात्राओं को अवश्य ही मिलेगा।
परीक्षा नियंत्रक का पदभार ग्रहण करने केबाद प्रो0 पुरोहित को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 हेमलता के., कुलसचिव, प्रो0 सुनील कुमार वित्ताधिकारी प्रो0 देवेन्द्र कुमार गुप्ता, आई.क्यू.ए.सी.प्रकोष्ठ के निदेशक प्रो0 विवेक कुमार, पूर्व परीक्षा नियंत्रक प्रो0 राकेश कुमार जैन,शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रो0 प्रभातकुमार, प्रो0 डी0एस0 मलिक, प्रो0 ब्रह्मदेव, प्रो0नवनीत, प्रो0 सुरेखा राणा,प्रो0 नमिता जोशी, प्रो0 अंजली गोयल, प्रो0 सत्यदेव निगमालंकार, प्रो0 मुकेश कुमार, डॉ पवन कुमार, डा0दिलीप कुशवाहा, डा0 कृष्ण कुमार, डा0 अजेन्द्र, डा0 उधम सिंह, डा0 अजयमलिक, डा0 हरेन्द्र सिंह,शिक्षकेत्तर कर्मचारी के अध्यक्ष रजनीश भारद्वाज महामंत्रीनरेन्द्र मलिक आदिने बधाई दी है।