हरिद्वार, 22 अक्टूबर। लक्सर हरिद्वार मार्ग पर एक विशालकाय अजगर ने राहगीरों का रास्ता रोक दिया। सड़क पार करते हुए अजगर को देखकर वहां से गुजर रहे राहगीरों की सांसे थम गई। काफी देर तक अजगर सड़क पर रेंगता रहा और फिर सड़क पार कर फिर से जंगल में चला गया। सोशल मीडिया पर अजगर का सड़क पार करते हुए ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
बता दे कि हरिद्वार लक्सर मार्ग पर घना जंगल पड़ता है। अक्सर जंगली हाथी, गुलदार और सांप जैसे जंगली जीव जंगल से निकलकर आबादी में चले आते हैं। सोमवार देर रात सुभाषगढ़ गांव के पास एक अजगर जंगल से निकलकर खेतों में आ गया और फिर सड़क पार करने लगा। जैसे ही ये अजगर सड़क पर आया तो राहगीरों ने अपने वाहन रोक दिए।

सड़क के बीचोबीच विशालकर अजगर को देखकर दोनों तरफ वाहनों की लाइन लग गई। काफी देर तक अजगर सड़क पर ही रेंगता रहा और फिर धीरे धीरे सड़क पार कर दूसरी तरफ जंगल में चला गया।

राहगीर नीरव नामदेव ने बताया कि वो काम से वापस घर लौट रहे थे। अचानक अजगर को देखकर उन्होंने भी अपनी मोटरसाइकिल रोक ली। करीब 12 फिट अजगर की लंबाई थी। हालांकि अजगर ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया और आराम से वो सड़क पार कर दूसरी तरफ जंगल में चला गया। अजगर के सड़क पार करने के बाद ट्रैफिक सुचारू हुआ।