हरिद्वार, 05 नवंबर। गंगा, मठ मंदिर और आश्रम अखाड़ों की वजह से हरिद्वार को धर्मनगरी के नाम से जाना जाता है। लेकिन अब हरिद्वार को स्पोर्ट्स हब के नाम से भी जाना जाएगा। क्योंकि HRDA के प्रयास से यहां इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम और मल्टी स्पोर्ट्स बनकर तैयार हो गया है। HRDA के VC अंशुल सिंह की इन योजनाओं की तारीफ सीएम धामी, विभागीय मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल तो कर ही चुके हैं और अब गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडे ने इसे सराहा है।
दरअसल हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण की बोर्ड मीटिंग में कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पास किए गए कमिश्नर गढ़वाल विनय शंकर पांडे की अध्यक्षता में हुई मीटिंग में प्राधिकरण के तमाम अधिकारी शामिल हुए। कमिश्नर गढ़वाल ने बताया कि बोर्ड बैठक में हरिद्वार शहर को सुंदर बनाने के लिए किए जा रहे प्रयासों पर विस्तृत चर्चा की गई है।
जिसके तहत प्राधिकरण के द्वारा विकसित किए गए पार्कों को जल्द ही नगर निगम को सौंपे जाने की योजना है। साथ ही हरिद्वार के विभिन्न चौराहाओं को सुंदर और विकसित करने की भी आज बोर्ड में स्वीकृति दी गई। इस मौके पर उन्होंने बताया कि हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के द्वारा हरिद्वार की जनता के लिए विश्व स्तरीय क्रिकेट ग्राउंड का निर्माण किया गया है जो बहुत ही सराहनीय कार्य है। मायापुर में ही एक स्पोर्ट्स क्लब बनकर तैयार है जिसमें बैडमिंटन, बॉलीबॉल कोड भी बनाए गए हैं।