हरिद्वार, 10 नवम्बर। श्री मुल्तान सेवा समिति के तत्वाधान में समाजसेवी रविंद्रजैन ने अपनी माता यदुराना देवी की स्मृति में भीमगोड़ा स्थित जसवंत घाट पर निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया। यह संगठन आजादी से पहले स्थापित हुआ और तब से लेकर आज तक जनसेवा के कार्य करता चला आ रहा है।
श्री मुल्तान सेवा समिति के अध्यक्ष रोशन लाल व महामंत्री हरीश बजाज ने कहा कि समिति समाज सेवा के कार्यों में निरंतर योगदान दे रही है। निःशुल्क नेत्र जांच शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सों ने मरीजों की जांच कर नेत्र रोगों से बचाव के उपाय भी बताए। उन्होंने कहा कि निशुल्क चिकित्सा शिविर लोगों के लिए वरदान सिद्ध होते हैं। शिविर में मरीजों की जांच कर चश्मा एवं दवाइयां भी रोगियों को दी गई। आगे भी इस तरह के चिकित्सा शिविर निरंतर आयोजित किए जाएंगे।
उपाध्यक्ष ओमप्रकाश कबीर पंथी एवं ओमप्रकाश बजाज ने कहा कि नेत्र रोगों बचाव के लिए समय-समय पर आंखों की जांच अवश्य कराएं। किसी भी तरह की परेशानी महसूस होने पर तुरंत चिकित्सक से परामर्श लें। मौसमी फलों का सेवन करें।
सेवादार संजय चुघ ने कहा कि शिविर में 500 से अधिक रोगियों ने नेत्र जांच करायी। चिकित्सकों ने जांच करने के साथ उचित परामर्श भी मरीजों को दिया। उन्होंने कहा कि उम्र बढ़ने के साथ नेत्र रोग की समस्या आने लगती है। संजय चुघ ने कहा कि नेत्रों के प्रति बिल्कुल भी लापरवाही ना बरतें। संतुतिल आहार लें। विशेषज्ञ चिक्तिसक से समय-समय पर नेत्रों की जांच कराएं। बच्चों के नेत्रों का भी ध्यान रखें। लापरवाही नुकसानदेह हो सकती है। उन्होंने कहा कि समिति का प्रत्येक सदस्य निस्वार्थ भाव से मानव सेवा में अपना योगदान दे रहा है। गरीब असहाय निर्धन परिवारों के उत्थान में योगदान करने के साथ समय-समय पर रक्तदान शिविर, चिकित्सा शिविर का आयोजन व गंगा सफाई अभियान समिति की और आयोजित किए जाते हैं।
ओमप्रकाश बजाज, ललित ठीठा, संजय चुघ आदि ने शिविर के आयोजन में सहयोग प्रदान किया।