उत्तराखंड, 14 दिसंबर।– उत्तराखंड शासन द्वारा राज्य के सभी 11 नगर निगम की आरक्षण सूची जारी कर दी गई है। निकाय चुनाव के लिए जारी की गई सूची में इस बार हरिद्वार नगर निगम को फिर से महिला मेयर मिलेगी लेकिन आरक्षण में बदलाव कर ओबीसी महिला किया गया है। इस बार रुड़की में भी सामान्य महिला सीट कर दी गई है।
