हरिद्वार। हरिद्वार का अधिकतर क्षेत्र जंगल से सटा हुआ है इसलिए रोजाना जंगली हाथी आबादी में घुस रहे हैं। रात के अंधेरे में एक जंगली हाथी जंगल से निकला और वह एक खाली प्लाट दीवार तोड़कर हरिपुर कला क्षेत्र में घुस आया। हाथी द्वारा तोड़ने की यह घटना स्थानीय लोगों ने अपने मोबाइल में कैद कर ली। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में साफ तौर से देखा जा सकता है कि कैसे हाथी ने बिना कोई जोर लगाए अपने पैर से दीवार को मिट्टी समझकर तोड़ दिया। हालांकि वन विभाग हाथियों को आबादी में घुसने से रोकने का दावा कर रहा रहा है लेकिन सभी दावे हवाई साबित हो रहे हैं।
वायरल वीडियो