हरिद्वार – हरिद्वार के भगवानपुर स्थित एक प्लास्टिक के रिसाइक्लिंग प्लांट में भीषण आग लग गई। देर शाम आग लगने के बाद चारों तरफ धुएं का गुब्बार फैल गए। आग इतनी भयंकर थी कि चारों तरफ धुंए का गुब्बार फैल गया और दूर से फैक्ट्री में आग दिखाई दे रही थी।
सूचना मिलते ही फायर यूनिट भगवानपुर फायर ब्रिगेड की दो यूनिट तत्काल घटना स्थल पहुंची और टीम द्वारा आग को बुझाना शुरू किया। आग की आसमान छूती लपटें देखते हुए अन्य फायर स्टेशन रुड़की, मायापुर हरिद्वार, लक्सर फायर यूनिट मंगलौर को भी मौके पर बुलाया। सभी यूनिट के कर्मचारियों द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद लगभग 10 घंटे के बाद आग पर काबू पाया गया।

आसपास की कंपनियों से भी हाइडेंटों में होज पाइप लगाकर आग पर पानी डाला गया। पास ही स्थित ACME कम्पनी हाइड्रोजन प्लांट कम्पनी RCM industry Ltd इन दोनो कंपनियों को फायर यूनिटो की सतर्कता एवं तत्काल कार्रवाई से जलने से बचाया गया।

जनपद हरिद्वार की सभी फायर यूनिट कर्मचारियों ने उक्त अग्निकांड में जहरीले धूएं भरे वातावरण में भयंकर गर्मी मे कई घंटे तक ऑपरेशन चलाया गया। किन कारणों से यह आग लगी और कितना नुकसान हुआ है इसकी जांच की जा रही है।