शिरगांव (गोवा): गोवा के शिरगांव में शुक्रवार देर रात आयोजित प्रसिद्ध श्री लैराई जात्रा के दौरान भारी भीड़ के चलते भगदड़ मच गई। इस दर्दनाक हादसे में 6 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 50 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। घायलों का इलाज गोवा मेडिकल कॉलेज और नॉर्थ गोवा डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल, मापुसा में जारी है।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंच गए और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने अस्पताल पहुंचकर घायलों से मुलाकात की और उनके निःशुल्क इलाज का आदेश दिया।
हादसा कैसे हुआ?
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, धार्मिक कार्यक्रम के दौरान मंदिर परिसर और आसपास भारी भीड़ इकट्ठा हो गई थी। इसी दौरान अचानक अफरा-तफरी मच गई और लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। भगदड़ के हालात इतने खतरनाक और डरावने थे कि लोग एक-दूसरे पर गिरते-पड़ते बाहर निकलने की कोशिश कर रहे थे।हालांकि अधिकारियों ने भगदड़ के कारण की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन शुरुआती रिपोर्टों में बताया गया है कि भीड़ नियंत्रण में नाकामी और व्यवस्था की कमी इसकी मुख्य वजह रही।
प्रशासन और राजनीतिक प्रतिक्रियाएं
पीएम मोदी ने भी हादसे पर दुख व्यक्त किया और मृतक आत्माओं की शांति की कामना की। वही गोवा कांग्रेस ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है और प्रशासन से सभी जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। राज्य सरकार ने इस घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं और सभी ज़रूरी मदद का भरोसा दिलाया है।