हरिद्वार। हरिद्वार में निकाय चुनाव का प्रचार अंतिम चरण में पहुंच गया है। आम आदमी पार्टी ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। जनसभाओं, रैली और डोर टू डोर के जरिए लोगों से वोट की अपील की जा रही है। आम आदमी पार्टी की मेयर पद की प्रत्याशी शिप्रा सैनी ने कहा कि इस बार हरिद्वार में जनता ने बदलाव का मन बना लिया है और जनता के पास केवल आम आदमी पार्टी ही एकमात्र विकल्प बचा है। उन्होंने कहा कि भाजपा कांग्रेस जैसे दल अब अपना घोषणा पत्र जारी कर रहे हैं जबकि आम आदमी पार्टी दो महीने पहले ही विकास पूर्ण घोषणा पत्र जारी कर चुकी हैं।
आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष संजय सैनी ने बताया कि वो सालों से चुनाव तैयारी में हैं। मोहल्ला रिपेयर कैंप में उन्होंने जनहित के कार्य किए और विकास कार्यों के दम पर ही जनता से वोट मांग रहे हैं। जिसे जनता बखूबी जान भी चुकी है।
संजय सैनी ने दावा किया कि उनका घोषणा पत्र अन्य राजनीतिक दलों से अलग है। वो केवल कोरे वादे नहीं करते बल्कि हरिद्वार की जनता की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए ही घोषणा पत्र बनाया है। उन्होंने कहा कि इस हर जनता के पास मौका है और जनता निश्चित रूप से एक शिक्षित और ईमानदार प्रत्याशी को, जो उनके बीच रहकर उनकी समस्याओं का निदान करे, उसे ही अपना मेयर चुनेगी।