हरिद्वार, संवाददाता। भारत मौसम विज्ञान केंद्र ने भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। 14 अगस्त गुरुवार को राज्य के सभी जनपदों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा, गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। स्थिति को देखते हुए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने हरिद्वार जनपद के सभी सभी राजकीय, परिषदीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों को को बंद रखने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने तहसीलों और संबंधित विभागों को आदेश का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश भी दिए हैं। स्पष्ट किया कि आदेश की अवहेलना पर आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
