Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
Author: News Desk
हरिद्वार, संवाददाता। हरिद्वार के आबादी वाले इलाकों में लगातार जंगली हाथियों के आने का सिलसिला जारी है। बुधवार शाम एक जंगली हाथी रोशनाबाद कोर्ट में घुस आया। हाथी को देखकर कोर्ट में अफरा तफरी मच गई। एक सुरक्षाकर्मी ने भागकर अपनी जान बचाई। हाथी ने कोर्ट परिसर में लगे एक लोहे के गेट को तोड़ने का प्रयास भी किया लेकिन छोटी दीवार होने के चलते वो गेट तोड़ पाने में कामयाब नहीं हो पाया। सूचना मिलते ही वन प्रभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और हाथी को फिर से जंगल में खदेड़ा गया। रेंज अधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने…
शिवालिक नगर। नगर पालिका शिवालिक नगर के अध्यक्ष राजीव शर्मा द्वारा भव्य दीपावली मिलन एवं स्वागत-सम्मान समारोह का आयोजन नगर क्षेत्र में उत्साह और सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ विधिवत दीप प्रज्वलन से किया गया, जिसके पश्चात सभी उपस्थित जनों ने एक-दूसरे को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं। समारोह में पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद को प्रदेश उपाध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी तथा श्री अनिल गोयल को प्रदेश उपाध्यक्ष एवं हरिद्वार जिला प्रभारी नियुक्त किए जाने पर नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा, पार्टी पदाधिकारी और क्षेत्रवासियों ने शॉल ओढ़ाकर, माल्यार्पण कर और स्मृति चिन्ह भेंट कर गरिमामय स्वागत…
देहरादून। प्रकाश पर्व दीपावली के शुभ अवसर पर दर्जाधारी राज्यमंत्री सुनील सैनी और दर्जाधारी राज्यमंत्री जयपाल सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड मुख्यमंत्री धामी के सशक्त नेतृत्व में सुरक्षित हाथों में है और निरंतर विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है। मंत्री सुनील सैनी ने कहा कि इस वर्ष की चारधाम यात्रा ऐतिहासिक रही, जिसने अब तक के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए। विगत वर्षों की तुलना में अधिक संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और यात्रा अत्यंत दिव्य एवं भव्य रही। उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री धामी के मजबूत…
हरिद्वार। शनिवार देर रात जगजीतपुर स्थित सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट में उस समय हड़कंप मच गया, जब कर्मचारियों ने ट्रीटमेंट टैंक में एक विशालकाय मगरमच्छ को घूमते हुए देखा। कर्मचारियों ने तत्काल इसकी सूचना वन विभाग को दी, जिसके बाद टीम ने मौके पर पहुंचकर करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद मगरमच्छ को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया। गौरतलब है कि पिछले तीन दिनों में हरिद्वार में लगातार आबादी में वन्यजीव दस्तक दे रहे हैं। पहले डामकोठी और फिर हरकी पैड़ी के पास लालजीवाला में भी मगरमच्छ दिखाई दिए जिन्हें वन विभाग की टीम ने सुरक्षित रेस्क्यू कर वास स्थल में…
ऋषिकेश। सुलभ इंटरनेशनल सोशल सर्विस ऑर्गनाइजेशन ने भारतीय पर्वतारोहण फाउंडेशन के सहयोग से चलाए जा रहे विशेष अभियान सुलभ स्वच्छता पर्वतों की ओर का सफल समापन गुरुवार को परमार्थ निकेतन ऋषिकेश में आयोजित फलैग-इन समारोह के साथ किया। अभियान का उद्देश्य हिमालयी क्षेत्रों में स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और प्लास्टिक मुक्त पर्वतों का संदेश देना रहा। परियोजना निदेशक ब्रिगेडियर डॉ राम प्रताप सिंह की परिकल्पना पर शुरू हुए इस स्वच्छता मिशन में राजीव रावत के नेतृत्व में दो महिला ट्रेकर्स सहित नौ सदस्यों की टीम ने 2 अक्तूबर को अपना 15 दिवसीय सफर शुरू किया था। इस दौरान दल ने करीब…
हरिद्वार। श्यामपुर थाना क्षेत्र में शनिवार को उस वक्त सनसनी फैल गई जब हरिद्वार नजीबाबाद मार्ग पर गाजीवाली के पास उमेश्वर धाम के निकट एक युवती का जला हुआ शव मिला। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार शव पर जलाने के निशान मिले हैं। युवती के हाथ और पैरों के पंजे ही सही सलामत हैं, जिससे उसकी पहचान करना मुश्किल हो रहा है। अनुमान है कि मृतका की उम्र करीब 21 से 25 वर्ष के बीच है। प्रथम दृष्टया यह मामला हत्या का प्रतीत…
हरिद्वार। स्वामी दर्शनानंद इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी में दो दिवसीय दिवाली फेस्ट का आयोजन उत्साह और उमंग के साथ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान की निदेशक डॉ. जयलक्ष्मी, अशोक गौतम, ऋचा ओहरी, अंजुम सिद्दीकी, पंकज चौधरी सहित समस्त संकाय सदस्यों ने दीप प्रज्वलित कर किया। फेस्ट का समन्वयन दिव्या राजपूत और विकास अग्रवाल ने किया। पहले दिन बीएचईएल (सेंट्रल विजिलेंस कमीशन) द्वारा विजिलेंस ऑन करप्शन थीम पर पोस्टर मेकिंग, वॉल पेंटिंग, बे डेकोरेशन और दीया मेकिंग प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। छात्र-छात्राओं ने बड़ी संख्या में प्रतिभाग करते हुए पोस्टर के माध्यम से भ्रष्टाचार के खिलाफ जागरूकता का संदेश…
हरिद्वार। समाज के अंतिम व्यक्ति तक शासन की योजनाओं को पहुँचाना ही वास्तविक सेवा है। यह बात दर्जाधारी राज्यमंत्री सुनील सैनी जो पिछड़ा वर्ग कल्याण परिषद के उपाध्यक्ष हैं, ने शुक्रवार को समीक्षा बैठक में कही। रोशनाबाद स्थित विकास भवन सभागार में समाज कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में जनपद हरिद्वार के समाज कल्याण विभाग, जनजाति कल्याण विभाग तथा उनके अधीन संचालित आवासीय विद्यालयों एवं संस्थाओं के अधिकारी मौजूद रहे। सुनील ने कहा कि समाज कल्याण विभाग की सभी योजनाएं त्वरित, पारदर्शी और गुणवत्तापूर्ण तरीके से जरूरतमंदों तक पहुँचनी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश…
हरिद्वार। दीपावली से पहले हरिद्वार पुलिस ने आम लोगों के चेहरों पर मुस्कान लौटाई है। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर चलाए गए ऑपरेशन रिकवरी के तहत थाना सिडकुल पुलिस ने CEIR पोर्टल की मदद से 32 खोए हुए मोबाइल फोन बरामद कर उनके असली मालिकों को सौंप दिए। इन मोबाइलों की कुल अनुमानित कीमत लगभग ₹8 लाख बताई जा रही है। उल्लेखनीय है कि नवरात्रि के दौरान भी पुलिस ने 70 फोन बरामद कर वसूली कराई थी। सिडकुल थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि बरामद मोबाइलों में कई फोन अन्य राज्यों से हरिद्वार में रोजगार के लिए…
हरिद्वार, संवाददाता। दीपावली पर्व से पहले मिलावटी खाद्य पदार्थों पर नकेल कसते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की। थाना बुग्गावाला क्षेत्र के अंतर्गत चौकी अमानतगढ़ के पास मुजफ्फरनगर से देहरादून सप्लाई के लिए जा रहे करीब दस क्विंटल मावा से भरी एक महिंद्रा एसयूवी 500 गाड़ी को पकड़ लिया गया। मावे में मिलावट और अस्वास्थ्यकर स्थिति मिलने पर उसे मौके पर ही गड्ढा खोदकर नष्ट कराया गया। पकड़े गए मावे की अनुमानित कीमत लगभग ढाई लाख रुपये बताई जा रही है। खाद्य सुरक्षा आयुक्त उत्तराखंड डॉ. आर राजेश कुमार के निर्देश…
