हरिद्वार, कलियर। भाजपा के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन बुधवार को विश्व प्रसिद्ध पिरान कलियर दरगाह पहुंचे। उन्होंने दरगाह साबिर पाक में चादर और फूल चढ़ाकर देश में अमन-शांति की दुआ मांगी। इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं से उनका स्वागत किया। बिहार चुनाव
दरगाह पर चादर पेश करने के बाद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि पिरान कलियर एक ऐसा पवित्र स्थल है, जहां आकर हर किसी को आत्मिक शांति मिलती है। उन्होंने कहा कि उन्हें इस दरगाह से गहरा लगाव है और वे यहां समय-समय पर आते रहते हैं। बिहार चुनाव
शाहनवाज हुसैन ने कहा, “भारत की सभ्यता और संस्कृति विश्व में अद्वितीय है। पिरान कलियर दरगाह राष्ट्रीय एकता और सांप्रदायिक सौहार्द का प्रतीक है, जहां सभी धर्मों के लोग बिना भेदभाव के एक साथ रूहानी लाभ प्राप्त करते हैं।” बिहार चुनाव उन्होंने आगे कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में जनता भाजपा पर भरोसा जताएगी और राज्य में पार्टी की सरकार बनेगी।
इस अवसर पर बाबा उर्फ मुरसालीन, अनीश गॉड, दरगाह प्रबंधक रजिया, इंतजार हुसैन, गुलाम साबिर, अफजाल अली, एजाज हसन, इसरार अल्वी, राव जमीर, कुर्रम, मलिक, राहुल मुल्तानी सहित कई लोग मौजूद रहे। #बिहार चुनाव

