पटना। बिहार में विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे करीब आ रहे हैं, राजनीतिक गलियारों में सरगर्मी और गहमागहमी लगातार बढ़ती जा रही है। चुनावी चौसर बिछ चुकी है और अब हर दल अपने-अपने मोहरे सजाने में जुट गया है। गुरुवार (09 अक्तूबर) को जन सुराज पार्टी ने सबसे पहले अपनी 51 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर चुनावी बिगुल फूंक दिया। इसके बाद एनडीए और महागठबंधन दोनों खेमों में सीट शेयरिंग और उम्मीदवार चयन को लेकर बैठकों का दौर तेज हो गया है। बिहार चुनाव
एनडीए में सीट बंटवारे पर मंथन अंतिम चरण में
बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जयसवाल ने बताया कि जिन सीटों पर पार्टी पिछली बार जीत दर्ज नहीं कर पाई थी, उन पर संभावित उम्मीदवारों की पैनल लिस्ट तैयार कर ली गई है। उन्होंने कहा, “गठबंधन के अंदर सीट शेयरिंग पर बातचीत लगभग तय हो चुकी है। 1-2 दिनों में इसका औपचारिक ऐलान कर दिया जाएगा। इसके बाद हम केंद्रीय चुनाव समिति को सूची सौंपेंगे, जहां से उम्मीदवारों की घोषणा होगी।”बिहार चुनाव
सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक 12 अक्तूबर को दिल्ली में होगी, जिसमें बिहार विधानसभा चुनावों को लेकर उम्मीदवारों के नामों पर मंथन किया जाएगा। 13 अक्तूबर को उम्मीदवारों की पहली सूची जारी होने की संभावना है। इससे पहले पार्टी का कोर ग्रुप बैठक कर संभावित प्रत्याशियों पर अंतिम चर्चा करेगा।बिहार चुनाव
एलजेपी में चिराग पासवान की सक्रियता बढ़ी
एनडीए के सहयोगी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने भी अपनी पार्टी की रणनीति तेज कर दी है। उन्होंने 10 अक्तूबर (शुक्रवार) को संसदीय बोर्ड की बैठक बुलाई है, जिसमें उम्मीदवारों के नामों और सीटों पर अंतिम फैसला लिया जाएगा। गुरुवार को चिराग पासवान ने बीजेपी नेता व केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय से मुलाकात की थी। बैठक के बाद दोनों नेताओं ने कहा कि बातचीत “सकारात्मक रही” और जल्द ही सीट शेयरिंग को लेकर सहमति बन जाएगी।बिहार चुनाव
जीतन राम मांझी ने मांगीं 15 सीटें
हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर बातचीत जारी है और कुछ दिनों में सभी व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जाएगा। उन्होंने कहा, “हमारी पार्टी को विधानसभा में मान्यता प्राप्त करने के लिए कम से कम 6% वोट या 8 सीटों की आवश्यकता है। इसलिए हमने 15 सीटों की मांग की है। एलजेपी भी 35 से 40 सीटों की बात कर रही है। सभी को एकमत होना होगा, क्योंकि पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए बिहार में शानदार प्रदर्शन करने जा रहा है।”बिहार चुनाव
महागठबंधन में भी तेज हुई हलचल
उधर, महागठबंधन में भी सीट बंटवारे को लेकर लगातार बैठकें चल रही हैं। सूत्रों की मानें तो राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) अपनी पहली उम्मीदवार सूची शुक्रवार (09 अक्तूबर) को जारी कर सकती है। वहीं कांग्रेस भी अपने घटक दलों से सहमति लेकर शनिवार (11 अक्तूबर) तक अपनी पहली लिस्ट जारी करने की तैयारी में है।
महागठबंधन के मुख्यमंत्री चेहरे पर भी जल्द सहमति बनने की संभावना है। सूत्रों के अनुसार, तेजस्वी यादव के नाम पर लगभग सभी दलों ने सहमति जताई है और औपचारिक घोषणा किसी भी समय की जा सकती है।बिहार चुनाव
जन सुराज ने बजाया चुनावी बिगुल
प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी ने सबसे पहले मैदान में उतरकर अन्य दलों से बढ़त बना ली है। पार्टी ने गुरुवार को 51 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की, जिसमें युवाओं और नए चेहरों को प्राथमिकता दी गई है। पार्टी ने दावा किया है कि वह आने वाले दिनों में राज्य की सभी 243 सीटों पर उम्मीदवार उतारने की तैयारी में है।

