अनिल शर्मा लालढांग।
हरिद्वार। लगातार हो रही भारी बारिश के बीच लालढांग क्षेत्र में आसमानी बिजली गिरने से लोगों में दहशत का माहौल बन गया है। मंगलवार देर रात कटेबड़ और टाटवाला गांव में बिजली गिरने से कई घरों के विद्युत उपकरण जलकर खराब हो गए। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। Bijli giri

जानकारी के मुताबिक कटेबड़ गांव में मंगलवार रात करीब ग्यारह बजे कामेंद्र सिंह और बख्शीश सिंह के मकान पर बिजली गिरी। अचानक तेज धमाके के साथ बिजली का करंट केबल के जरिए घर के अंदर आ गया, जिससे बिजली का बोर्ड टूटकर गिर गया। इस दौरान घर में रखे टीवी, फ्रिज, पंखे समेत कई विद्युत उपकरण जल गए। जोरदार धमाके से मकान की छत में भी दरार पड़ गई। कामेंद्र सिंह ने बताया कि बिजली गिरने के वक्त बिजली आपूर्ति बंद थी, लेकिन करंट खंभे और केबल से होते हुए घर के अंदर पहुंच गया। आसपास रहने वाले कोमल सिंह, मोहकम सिंह और सुरेश सिंह के घरों में भी बिजली उपकरण व मोबाइल चार्जर फुंक गए। Bijli giri

इसी तरह टाटवाला गांव में मंगलवार रात करीब आठ बजे हरपाल सिंह के मकान पर भी बिजली गिरी। धमाके के साथ ही घर में अंधेरा छा गया और बल्ब, पंखे, इन्वर्टर, टुल्लू पंप समेत कई उपकरण जल गए।Bijli giri

ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कई दिनों से हो रही भारी बारिश के साथ आसमान में लगातार कड़क रही बिजली से लोग भयभीत हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से उचित सुरक्षा इंतजाम करने की मांग की है।

