हरिद्वार, संवाददाता। हरिद्वार के पथरी थाना क्षेत्र में अज्ञात कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गई। 48 वर्षीय मृतक का नाम इदरीश है, जो नसीरपुर कला गांव का रहने वाला है। मृतक के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। वहीं हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। वहीं हादसे में दो ग्रामीण घायल बताए जा रहे है।
पुलिस के मुताबिक मंगलवार देर रात इदरीश किसी काम से बाहर गया हुआ था। जैसे ही निर्भय फार्म के पास पहुंचा, तभी एक तेज रफ्तार कार ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही वो गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। इसी हादसे में बाइक पर बैठे अन्य दो ग्रामीण भी घायल हो गए।
पथरी थाना प्रभारी मनोज नौटियाल ने बताया कि कार को कब्जे में ले लिया गया है। कार चालक की तलाश की जा रही है। गहनता से मामले की जांच की जा रही है।

