हरिद्वार,13 दिसंबर। रुड़की स्थित नेहरू स्टेडियम में अचानक आग लगने से अफरा तफरी मच गई। नेहरू स्टेडियम में करने के लिए बनाए है यज्ञशाला में यह आग लगी है। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
गौरतलब है कि रुड़की के नेहरू स्टेडियम में रुद्रचंडी महायज्ञ का आयोजन किया गया है। नौ दिसंबर को इस यज्ञ का आरंभ हुआ था और पंद्रह दिसंबर को पूर्ण आहुति डालने के बाद इसका समापन होगा। मगर शुक्रवार शाम के समय पूजन के बाद जब सब लोग वापस चले गए थे।आयोजकों में से कुछ लोग यज्ञशाला में विश्राम कर रहे थे। तभी अचानक यज्ञ शाला में अचानक आग लग गई। आग लगते ही नेहरू स्टेडियम में अफरा तफरी मच गई। देखते ही देखते यज्ञशाला धू धू कर जलने लगी। आग की विकराल लपटें को देखकर मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। कुछ लोगों ने हादसे की सूचना फायर ब्रिगेड को दी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि है इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। आग किन कारणों से लगी है, इसकी जांच की जा रही है।