अनिल शर्मा, लालढांग।
हरिद्वार। हरिद्वार के लालढांग क्षेत्र में पिछले कई दिनों से गुलदार की दहशत बनी हुई थी। गुलदार द्वारा एक को घायल भी कर दिया गया था। शनिवार एक गुलदार मंगोलपुरा गांव से सटे गन्ने के खेत में घुस आया। ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना वन विभाग को दी।
सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। गुलदार को पकड़ने का प्रयास किया गया मगर बार-बार यह गुलदार वन विभाग की टीम को चकमा देता रहा। इसके बाद गुलदार को ट्रेंकुलाइज किया गया और फिर करीब 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद गुलदार को पकड़ा गया।
ग्राम प्रधान कमलेश द्विवेदी ने बताया कि पिछले कई दिनों से गुलदार आबादी में घुस रहे हैं। ग्रामीणों पर हमला कर रहे थे। वन विभाग की टीम ने गुलदार को रेस्क्यू कर लिया है।
श्यामपुर रेंज के रेंज अधिकारी महेश शर्मा ने बताया कि गुलदार को सकुशल रेस्क्यू करने के बाद रेस्क्यू सेंटर भेज दिया गया है।