लक्सर, हरिद्वार। लक्सर में हंगामा। भाजपा कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ झड़प।रिकाउंटिंग की कर रहे मांग। लक्सर में बसपा प्रत्याशी चल संजीव नीटू आगे। कांग्रेस दूसरे और भाजपा तीसरे नंबर पर। पुलिस ने कराया मामला शांत।
लक्सर में वैसे तो शांतिपूर्ण तरीके से मतगणना चल रही थी। मगर आखिरी राउंड में भाजपा कार्यकर्ताओं ने आपत्ति जताकर हंगामा खड़ा कर दिया। हंगामा बढ़ता देख पुलिस बल मौके पर पहुंचा और जैसे तैसे करके मामले को शांत कराया। हंगामा कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं ने रिकाउंटिंग की मांग की है। फिलहाल आखिरी राउंड की काउंटिंग रुकी हुई है। भाजपा कार्यकर्ता तहसील में एकत्रित होने लगे है। कुछ कार्यकर्ता परिसर में ही धरने पर बैठे हैं।