हरिद्वार। जन अधिकार पार्टी (जनशक्ति) की राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रवक्ता हेमा भण्डारी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि उत्तराखंड प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध, विशेष रूप से हत्या और बलात्कार की घटनाएं, अत्यंत गंभीर चिंता का विषय हैं। इन घटनाओं ने न केवल समाज को झकझोरा है, बल्कि यह भी स्पष्ट कर दिया है कि महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सरकार की नीतियाँ और कार्रवाई प्रभावी नहीं हो रही हैं।हेमा भण्डारी ने कहा कि सरकार को इस विषय पर तुरंत कठोर कदम उठाने चाहिए और महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में ठोस कार्ययोजना बनानी चाहिए।
उन्होंने निम्नलिखित मांगें रखीं:1. तत्काल और सख्त कार्रवाई – पुलिस और प्रशासन को निर्देशित किया जाए कि वे अपराधियों के खिलाफ त्वरित और सख्त कार्रवाई करें तथा उन्हें जल्द से जल्द सजा दिलाएं। 2. सुरक्षित माहौल का निर्माण – सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि महिलाओं को एक सुरक्षित और सम्मानजनक माहौल मिले। इसके लिए व्यापक स्तर पर जागरूकता और शिक्षा अभियान चलाए जाएं। 3. कानूनों का प्रभावी क्रियान्वयन –
कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए बने कानूनों और नीतियों का पालन कड़ाई से हो रहा है।