हरिद्वार – जापान से भारत भ्रमण पर आए एक युवक का शुक्रवार दिन में हर की पौड़ी पर 3.50 लाख रुपए की कीमत का फोन और पर्स खो गया। सूचना मिलते ही हरिद्वार कोतवाली पुलिस अलर्ट हुई और महज कुछ ही घंटो में मोबाइल पर्स खोजकर जापानी नागरिक को वापस लौटा दिया।
दरअसल युवक का नाम इटो सुकाई है जो भारत भ्रमण पर निकला हुआ है। शुक्रवार दिन में वो हरिद्वार स्थित हर की पौड़ी पर घूम रहा था। अचानक युवक का एप्पल कंपनी का साढ़े तीन लाख रुपए की कीमत का मोबाइल और पर्स खो गया। पर्स में युवक के अहम दस्तावेज भी रखे थे। इसके बाद हरिद्वार कोतवाली पुलिस अलर्ट हुई और विदेशी नागरिक के खोए हुए मोबाइल और पर्स की खोजबीन शुरू की। सिपाही सौरभ नौटियाल, सौरभ, अमित और निर्मल ने कड़ी मशक्कत करके मोबाइल और पर्स को हर की पौड़ी क्षेत्र से खोज निकाला। युवक को हरिद्वार कोतवाली बुलाकर दोनों समान सुपुर्द किए गए।
अपना मोबाइल पर्स सुरक्षित पाकर युवक हरिद्वार कोतवाली पुलिस का आभारी व्यक्त किया।पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले।
कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने कहा कि हर विदेशी नागरिक देश का मेहमान है और उनकी सुरक्षा करना हमारी जिम्मेदारी है।
यह एक अच्छी खबर है कि पुलिस ने मोबाइल और पर्स को बरामद कर लिया और युवक को वापस दे दिया। यह पुलिस की ईमानदारी और कार्यशैली को दर्शाता है।