ब्रेकिंग हरिद्वार। दिल्ली हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार रात बड़ा हादसा हो गया। यूपी रोडवेज की बस एक हाइड्रा वाहन से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के समय बस में कई यात्री सवार थे। हादसा बढ़ेरी राजपूताना गांव के पास हुआ।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भेजा गया। फिलहाल सभी घायल उपचाराधीन बताए जा रहे हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस तेज रफ्तार में हरिद्वार की ओर जा रही थी, तभी सामने से आ रही हाइड्रा अचानक सड़क पर मुड़ गई। इससे बस चालक उसे बचा नहीं सका और जोरदार टक्कर हो गई। पुलिस ने हाइड्रा और बस को कब्जे में लेकर हादसे की जांच शुरू कर दी है। ट्रैफिक पुलिस की टीम ने कुछ देर तक हाईवे पर वाहनों की आवाजाही नियंत्रित कर रखी।

