लक्सर, हरिद्वार। हरिद्वार की लक्सर नगर पालिका में वैसे तो शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हुआ। लेकिन वार्ड नंबर 5 लक्सरी में कई लोग मतदान करने से वंचित रह गए। गुस्साए लोगों ने उस वक्त हंगामा खड़ा कर दिया जब शाम करीब सवा पांच बजे पोलिंग बूथ के गेट को बंद कर दिया गया। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि सुबह से पोलिंग बूथ पर धीमी गति से मतदान प्रक्रिया चल रही थी और ऐसा करके चुनाव में सत्ता का दुरुप्रयोग किया गया है।
हालांकि गेट बंद होने के बाद पीठासीन अधिकारी और निर्वाचन कर्मचारियों ने मतपत्रों का मिलान किया और कड़ी सुरक्षा के बीच मत पेटियों को लेकर स्ट्रांग रूम के लिए रवाना हो गए।

इस बीच अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों के समर्थक भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने प्रशासन से लाइन में लगे मतदाताओं की वोटिंग कराने की मांग भी की। लेकिन प्रशासन ने नियमों का हवाला देते हुए किसी की नहीं सुनी।
बहरहाल पूरे हरिद्वार जनपद में छिटपुट घटनाओं के बीच शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हुआ।