हरिद्वार, संवाददाता। दीपावली से पहले मिलावटखोरों पर शिकंजा कसने के लिए खाद्य सुरक्षा विभाग की कार्रवाई तेज हो गई है। बुधवार को जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी महिमानंद जोशी के नेतृत्व में विभाग की टीम ने पथरी पुलिस टीम के साथ संयुक्त छापेमारी की। टीम ने ग्राम पदार्था के मुस्तफाबाद स्थित दो मिठाई निर्माण इकाइयों का निरीक्षण किया, जहां बड़ी मात्रा में मिलावटी और अस्वच्छ परिस्थितियों में तैयार की जा रही मिठाई बरामद हुई। निरीक्षण के दौरान एक गोदाम में गुलाब जामुन, बतिशा और सफेद रसगुल्ला जैसे उत्पाद बनते पाए गए। गंदगी और अस्वच्छ माहौल देखकर टीम ने मौके से तीन सैंपल जांच के लिए रुद्रपुर लैब भेजे। इकाई के संचालक को नोटिस जारी किया गया है।

वहीं, पास ही स्थित बतीशा मिठाई निर्माण इकाई में तो हालात और भी खराब मिले। यहां कंडों और लकड़ियों के ढेर के बीच, कीचड़ भरे वातावरण में बतिशा मिठाई तैयार हो रही थी। टीम ने मौके पर ही करीब दो कुंतल मिलावटी बतिशा मिठाई को गड्ढा खोदकर नष्ट करवाया।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी महिमानंद जोशी ने बताया कि मिठाई निर्माण इकाई को लाइसेंस न होने और अस्वच्छ परिस्थितियों में मिठाई उत्पादन करने के कारण तत्काल प्रभाव से बंद करा दिया गया है। मौके से दो मिठाई के नमूने भी जांच के लिए भेजे गए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि दीपावली से पहले जिलेभर में मिठाई, दूध और घी के नमूनों की गहन जांच की जाएगी, ताकि लोगों के स्वास्थ्य के साथ कोई खिलवाड़ न हो सके।

संयुक्त टीम में वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिलीप जैन, योगेंद्र पाल, चौकी इंचार्ज विपिन कुमार, एसएसआई यशवीर नेगी, एसआई मुकेश चौहान और होमगार्ड अनिल व नारायण शामिल रहे।

