हरिद्वार, 31 अक्टूबर। राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर शहर में आयोजित होने वाली प्रमुख रैलियों और कार्यक्रमों से पहले नगर निगम हरिद्वार ने साफ-सफाई को लेकर कड़ा रुख अपनाया है। ठीक से साफ सफाई ने करने पर संबंधित कंपनी पर पचास हजार का जुर्माना लगाया है। बता दे कि निगम प्रशासन ने बीती रात बाजार क्षेत्र में विशेष सफाई एवं रात्रीकालीन कूड़ा कलेक्शन के निर्देश जारी किए थे, ताकि सुबह तक पूरे शहर में स्वच्छता व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके। साथ ही यह भी आदेश था कि सुबह 6 बजे तक सभी कूड़ा वाहन फील्ड में सक्रिय हो जाएं।
इसके बावजूद निर्धारित रूट-2, तुलसी चौक, शिव मूर्ति और हर की पैड़ी पर तैनात Econ Watergrace सफाई फर्म समय पर कूड़ा नहीं उठा सकी। सुबह 8 बजे निरीक्षण के दौरान कूड़ा जमा मिला और सफाई कार्य प्रारंभ नहीं हुआ था। मामले को गंभीर लापरवाही मानते हुए निगम प्रशासन ने फर्म पर 50,000 रुपए का जुर्माना लगाया।
उप नगर आयुक्त दीपक गोस्वामी ने कहा कि शहर की स्वच्छता व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है और विशेष आयोजनों के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि भविष्य में ऐसी स्थिति दोहराई गई तो और कड़ी कार्रवाई की जाएगी। नगर निगम ने दोनों सफाई एजेंसियों को निर्देशित किया है कि निर्धारित समयसीमा में सफाई सुनिश्चित करें और फील्ड में प्रभावी निगरानी बनाए रखें।

