हरिद्वार, 25 जुलाई। सैनी आश्रम के संचालन को लेकर दो गुटों में विवाद जारी है। शुक्रवार को देवपुरा में आश्रम से जुड़े एक गुट ने पत्रकार वार्ता के दौरान दूसरे गुट के लोगों पर आश्रम की संपत्ति को खुर्दबुर्द करने का आरोप लगाया। उन्होंने आगामी 3 अगस्त को सैनी आश्रम में समाज की विशाल आमसभा करने की घोषणा की और कहा कि आमसभा में समाज के लोगों को वास्तविकता से अवगत कराया जाएगा।
इस दौरान मनोज सैनी ने कहा कि सैनी आश्रम में भारी अनिमितताएं चल रही हैं। सैनी समाज के पुरखों की ऐतिहासिक और प्राचीन धरोहर सैनी आश्रम की संपत्ति को खुर्दबुर्द करने के उद्देश्य से कुछ लोग मनमानी कर रहे हैं। फर्जी तरीके से प्रस्ताव पास कर और कूट रचित दस्तावेजों से समाज के लोगों को भ्रमित किया जा रहा है। आरोप लगाया कि पूर्व मंत्री राम सिंह सैनी के समर्थकों ने डॉ राजेश सैनी को फोन कर उन्हें जान से मारने की धमकी दी है, जिसकी रिकॉर्डिंग उनके पास है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से इस मामले में सख्त कार्रवाई करने की मांग की।
सैनी सभा के निवर्तमान ऑडिटर समय सिंह सैनी ने कहा कि पूर्व में कराए गए ऑडिट में आश्रम में तमाम हेराफेरी सामने आयी है। समाज की संपत्ति को निजी स्वार्थ के लिए खुर्दबुर्द करने का प्रयास किया जा रहा है। बंद कमरों में फर्जी तरीके से प्रस्ताव पारित किया जा रहे हैं।
डा.राजेश सैनी ने कहा कि उन्हें डराया धमकाया भी जा रहा है लेकिन समाज पीछे नहीं हटेगा और आश्रम को खुर्दबुर्द नहीं होने दिया जाएगा।
तेजप्रताप सैनी ने कहा कि सैनी समाज का युवा अपने पुरखों द्वारा स्थापित आश्रम की संपत्ति को खुर्दबुर्द नहीं होने देगा। आश्रम को कब्जाने के प्रयास में लगे लोगों के चेहरे सैनी समाज के सामने बेनकाब किए जाएंगे और उनके मंसूबे कभी कामयाब नहीं होने देंगे।
इस दौरान नवीन सैनी, डा.संजीव सैनी, आशीष सैनी आदि उपस्थित रहे।