प्रयागराज। विश्व शांति सद्भावना अभियान के सहज संत स्वामी शैलेशानंद गिरी ध्यानश्री महाराज महामंडलेश्वर जूना अखाड़ा उज्जैन, जी अपने शिष्यों के साथ प्रयागराज झूंसी स्थित आश्रय पर पधार चुके हैं।
उल्लेखनीय है कि विगत 40 वर्षों से दिवंगत पायलट बाबा के प्रिय रहे स्वामी शैलेशानंद गिरी, पूर्व में क्रिकेटर, मंच अभिनेता, राजनेता रह चुके हैं। फिलहाल दक्षिण कोरिया स्थित अपने आधार से विश्व सद्भावना अभियान चला रहे हैं।जिनमें 148 देशों को निरंतर वे युद्ध विराम, हथियारों के उत्पादन पर रोक, अंतर सभ्यता संघर्ष समाप्त, अंतर सांस्कृतिक अदान प्रदान इत्यादि पर सहमति बनवाने की दिशा में सक्रिय हैं।
मप्र स्थित अपने शांत अद्वैत आश्रम से वे कर्तव्य क्रांति के तहत 158 से अधिक कार्यक्रम पर्यावरण संरक्षण, अवसाद के खिलाफ अभियान, प्राकृतिक चिकित्सा, वैदिक जीवन शैली, इत्यादि आयोजित कर चुके हैं।
इस कुंभ में आपकी श्रद्धांजलि अपने गुरु महायोगी पायलट बाबा को अर्पित कर, गंगा किनारे पूजन ध्यान इत्यादि करेंगे।
उल्लेखनीय है कि विगत अर्ध कुंभ में स्वामी जी ने नदी, नारी और न्याय की वैश्विक चिंतन पर गुरु पायलट बाबा के आदेश पर वृहद कार्यक्रम श्रृंखला आयोजित की थी।
स्वामी जी के दर्शन हेतु उनके सेवक से 8120564710 पर संपर्क कर समय ले सकते हैं।
ॐ नमो नारायण