हरिद्वार। हरिद्वार की ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र स्थित लोधामंडी सुबह पटाखे बनाने के लिए रखी सामग्री में धमाका हो गया। जिससे कमरे की छत उड़ गई। धमाके से घर की दीवारें तक क्षतिग्रस्त हो गई। बताया जा रहा है कि घर के अंदर मौजूद एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। हादसे के तुरंत बाद घायल को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया जहां उसकी गंभीर हालत देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जानकारी जुटाई। जानकारी के अनुसार पहली मंजिल पर बने कमरे के अंदर पटाखे बनाने का कार्य किया जा था। तभी अचानक पटाखा बनाने की सामग्री में धमाका हो गया। धमाका इतना जबरदस्त था कि कमरे की छत उड़ गई। दीवार भी टूट गई घर में मौजूद आजाद नाम का व्यक्ति मलबे के अंदर दब गया।

धमाके की आवाज से आसपास के लोगों में भी हड़कंप मच गया। जब लोग मौके पर पहुंचे तो घायल मलबे के नीचे दबा हुआ था और बुरी तरह जख्मी हो रखा था। लोगों ने से किसी तरह मलबे से उसे बाहर निकाला और एंबुलेंस बुलाकर जिला अस्पताल भिजवाया। जहां से उसे एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया।

एसपी सिटी पंकज गैरोला और ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रदीप बिष्ट टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटना की जानकारी जुटाई। इस दौरान सामने आया कि इस पटाखा बनाने की सामग्री में विस्फोटक हुआ, जिससे यह हादसा हुआ है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। फोरेंसिक की टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया है। हालांकि कि घर में मौजूद लोग इसे सिलेंडर का ब्लास्ट बता रहे हैं।