अनिल शर्मा, लालढांग।
हरिद्वार। थाना श्यामपुर पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान मनोज उर्फ तेज्जू पुत्र रामअवतार निवासी ग्राम मिठ्ठीबेरी लालढांग के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, 22 अक्तूबर 2025 को थाना श्यामपुर पर एक व्यक्ति ने तहरीर दी थी कि उसकी 17 वर्षीय नाबालिग पुत्री के साथ मनोज उर्फ तेज्जू ने शारीरिक शोषण किया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू की। इसके बाद पुलिस टीम ने आरोपी की तलाश में कई संभावित स्थानों पर दबिश दी पुलिस टीम की सतर्कता और तत्परता से आरोपी मनोज उर्फ तेज्जू को ग्राम मिठ्ठीबेरी लालढांग क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया।
लालढांग चौकी प्रभारी गगन मैठाणी ने बताया कि महिलाओं और नाबालिगों के विरुद्ध अपराधों के मामलों में त्वरित कार्रवाई प्राथमिकता में है। समाज में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस लगातार गश्त और जागरूकता अभियान चला रही है।
पुलिस टीम में गगन मैठाणी, महिला उपनिरीक्षक अंजना चौहान और कांस्टेबल सिद्धार्थ कुमार शामिल रहे।

