हरिद्वार – हरिद्वार में देर रात से हो रही मूसलाधार बारिश से रानीपुर मोड़ पर जलभराव हो गया। जलभराव में एक छोटा लोडर वाहन फंस गया। वाहन चालक पानी से गुजर रहा था लेकिन अंदाजा नहीं लगा पाया लिहाजा वाहन बीच में ही बंद हो गया। इसके साथ ही स्थानीय लोगों को आवाजाही में परेशानी उठानी पड़ी। एक बाइक सवार भी पानी के बीच से पैदल बाइक निकालता हुआ दिखाई दिया।
बता दे कि प्रशासन ने रानीपुर मोड़ की वर्षों पुरानी समस्या के समाधान के लिए 15 करोड रुपए की योजना बनाई थी लेकिन यह योजना केवल फाइलों में ही अटकी हुई है और आज तक समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। इस बरसात में भी लोगों को इसी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।