हरिद्वार – बांग्लादेश और रोहिंग्या मुसलमानों की कहानी पर आधारित फिल्म द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल चर्चाओं में है। रिलीज होने से पहले यह फिल्म खासी सुर्खियों में रही। महामंडलेश्वर स्वामी रूपेंद्रप्रकाश और भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी पेंटागन मॉल पहुंचकर मूवी देखी और फिल्म की कहानी के साथ ही निर्माताओं निर्देशकों की जमकर सहारना भी की।
बता दें कि सनोज मिश्रा द्वारा फिल्म का निर्देशन किया गया है और रिलीज होने से पहले यह फिल्म काफी चर्चाओं में रही। कोलकाता हाईकोर्ट ने फिल्म के रिलीज का रास्ता साफ किया और रिलीज होने के बाद काफी सुर्खियां भी बटोर रही है।
फिल्म देखने के बाद महामंडलेश्वर स्वामी रूपेंद्र प्रकाश ने कहा कि द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित है। फिल्म में इलामिक जिहाद और राजनीतिक रूप से भी हिंदुओं पर प्रताड़ना को दिखाया गया है। देश की युवा पीढ़ी के साथ साथ सभी को यह फिल्म जरूर देखनी चाहिए।