देहरादून। गलौबी क्षेत्र में सोमवार तड़के एक युवक के खाई में गिर जाने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही SDRF, फायर सर्विस और जिला पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और युवक को सुरक्षित बाहर निकाला। घायल अवस्था में युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सोमवार सुबह करीब 4:16 बजे कंट्रोल रूम CCR देहरादून को सूचना मिली कि कोलू खेत से एक किलोमीटर आगे गलौबी नामक स्थान पर एक व्यक्ति खाई में गिर गया है। घटनास्थल पर पहले से मौजूद फायर सर्विस और जिला पुलिस ने SDRF टीम की मदद मांगी।
सूचना पर तत्परता दिखाते हुए SDRF पोस्ट सहस्त्रधारा से मुख्य आरक्षी रवि चौहान के नेतृत्व में टीम रवाना हुई। टीम ने मौके पर पहुंचकर देखा कि एक युवक मनीष सिंह (30), पुत्र महेंद्र कुमार, निवासी जहांगीराबाद, बुलंदशहर (उत्तर प्रदेश) करीब 100 मीटर गहरी खाई में गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया था।

विषम परिस्थितियों और दुर्गम स्थल के बावजूद SDRF टीम ने स्ट्रेचर की सहायता से कड़ी मशक्कत कर घायल को सुरक्षित बाहर निकाला और मुख्य मार्ग तक लाया। इसके बाद युवक को 108 एम्बुलेंस के माध्यम से उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। SDRF टीम के त्वरित रेस्क्यू अभियान की स्थानीय लोगों ने सराहना की है।