हरिद्वार। शहर के सलेमपुर क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक कबाड़ (स्क्रैप) गोदाम में भीषण आग लग गई। आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन गोदाम में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया।
यह घटना सलेमपुर के दादूपुर गोविंदपुर इलाके की है, जो सिडकुल औद्योगिक क्षेत्र से सटा हुआ है। सुबह अचानक गोदाम से धुआं उठता देख आसपास के लोगों ने पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और आसपास के घरों को भी अपनी चपेट में लेने का खतरा पैदा हो गया। एहतियातन कुछ घरों को खाली कराया गया।

फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया। गोदाम में बड़ी मात्रा में ज्वलनशील स्क्रैप सामग्री रखी हुई थी जिससे आग तेजी से फैली। करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग बुझाई जा सकी। स्थानीय लोगों का कहना है कि दादूपुर गोविंदपुर क्षेत्र में अवैध रूप से कई स्क्रैप गोदाम संचालित हो रहे हैं। इनमें न तो सुरक्षा के कोई पुख्ता इंतजाम हैं और न ही प्रशासन की ओर से निगरानी की जाती है। लोगों ने बताया कि इस तरह की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं लेकिन प्रशासन ने अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। क्षेत्र के निवासियों ने मांग की है कि इन अवैध गोदामों को तत्काल प्रभाव से बंद किया जाए और जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जाए। फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।