हरिद्वार। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल के निर्देश पर दीपावली पर्व के मद्देनजर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद करने के लिए सिडकुल क्षेत्र में पैदल गश्त अभियान चलाया। बुधवार को थाना सिडकुल पुलिस ने थाना प्रभारी नितेश शर्मा के नेतृत्व में रावली महदूद बाजार में गश्त करते हुए अतिक्रमण हटाया और बिना नंबर व संदिग्ध वाहनों की जांच की।

गश्त के दौरान पुलिस ने चार मोटरसाइकिलों को सीज किया, जबकि कुल 30 चालान किए गए। जिनमें से 15 चालान न्यायालय और 11 चालान मौके पर नगद काटकर जुर्माना वसूला गया। पुलिस ने त्योहारों से पहले बाजार में यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने और सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से यह अभियान चलाया।
थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि आगामी त्योहारों के दौरान आमजन की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जा रही है। बाजारों में भीड़ बढ़ने के मद्देनज़र पुलिस की पैदल गश्त आगे भी लगातार जारी रहेगी।

