हरिद्वार, 07 फरवरी। हरिद्वार में भी आज शहर की सरकार अस्तित्व में आ गई है। नगर निगम हरिद्वार की नवनिर्वाचित मेयर किरन जैसल और सभी 60 पार्षदों ने आज शपथ ले ली है। ऋषिकुल ग्राउंड में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में मेयर किरन जैसल ने पद और गोपनीयता की शपथ ली।
डीएम कर्मेंद्र सिंह ने पहले मेयर और फिर मेयर किरन जैसल ने सभी 60 पार्षदों को शपथ दिलाई। इस दौरान भाजपा विधायक मदन कौशिक, विधायक आदेश चौहान, नगर आयुक्तसमेत बड़ी संख्या में भाजपा और कांग्रेस के नेता-कार्यकर्ता मौजूद रहे।

शपथ लेने के बाद सभी जनप्रतिनिधियों ने जनता से किए हुए वादों को पूरा करने के लिए काम करने की बात कही। मेयर किरन जैसल का कहना है कि सत्ता पक्ष और विपक्ष के पार्षदों के साथ मिलकर शहर के विकास के लिए काम किया जाएगा।

विधायक मदन कौशिक ने भी कहा कि हरिद्वार नगर निगम क्षेत्र में पांच सालों तक अभूतपूर्व विकास कार्य कराए जाएंगे।