अनिल शर्मा, लालढांग
हरिद्वार। बीते शुक्रवार शाम हरिद्वार के रवासन नदी फॉल में 32 वर्षीय युवक डूबकर लापता हो गया। लापता युवक की पहचान कांगड़ी गांव निवासी ऊदल के रूप में हुई है। वह अपने दोस्तों के साथ रवासन नदी फॉल घूमने गया था। बताया जा रहा है कि युवक सोशल मीडिया पर रील बनाने के लिए पानी के पास गया था, तभी अचानक पैर फिसलने से वह गहरे पानी में जा गिरा और तेज धारा की चपेट में आकर डूब गया। घटना की जानकारी मिलते ही श्यामपुर थाना प्रभारी नितेश शर्मा मौके पर पहुंचे और जल पुलिस के साथ मिलकर सर्च अभियान शुरू किया। देर शाम तक गोताखोरों की टीम युवक की तलाश में जुटी रही। आज शनिवार को फिर से सर्च अभियान चलाया गया और युवक के शव को बरामद कर लिया गया है।

श्यामपुर थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि बीते शाम पानी का बहाव तेज होने के कारण तलाश में दिक्कत आ रही थी, लेकिन सुबह फिर से सर्च अभियान चलाया गया और युवक के शव को बरामद कर लिया गया है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

इधर घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। गांव में शोक की लहर फैल गई। वहीं, पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद भी मौके पर पहुंचे और परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया था।