हरिद्वार – बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में आज हरिद्वार के साधु संतों ने आक्रोश मार्च निकाला। हरिद्वार के उछाली आश्रम से शुरू होकर हर की पौड़ी तक निकल गए मार्च में बड़ी संख्या में साधु संत मौजूद रहे। इसके बाद हर की पौड़ी पर बांग्लादेश में मरने वाले हिंदुओं को श्रद्धांजलि दी गई।
साधु संतों ने मांग की है कि बांग्लादेश में जो अत्याचार हिंदुओं पर हो रहे हैं उसे पर तत्काल रोक लगाई जाए। भारत सरकार बांग्लादेश को लेकर सरकार कठोर कदम उठाए।
चेतावनी देते हुए कहा कि बांग्लादेश में हुए तख्ता पलट के बाद हिंदुओं पर अत्याचार बढ़ता जा रहा है, यदि जल्द ही इस पर रोक नहीं लगाई गई तो संत समाज उग्र आंदोलन करेगा और बांग्लादेश कूच किया जाएगा।
इतना ही नहीं साधु संतो ने कहा कि तत्काल प्रभाव से बांग्लादेश में हिंदुओं के लिए अलग से देश बनाया जाए ताकि वहां का हिंदू सुरक्षित रह सके।
विरोध मार्च में अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रविंद्रपुरी, महामंडलेश्वर स्वामी रूपेंद्र प्रकाश, महामंडलेश्वर स्वामी प्रबोधानंद गिरी, महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरी, युवा भारत साधु समाज के महामंत्री रविदेव शास्त्री, महामंडलेश्वर हरिचेतना नंद, श्री अखंड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक, बजरंग दल के प्रदेश अध्यक्ष अनुज वालिया, व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजीव चौधरी समेत कई साधु संत मौजूद रहे।