अनिल, शर्मा लालढांग। लालढांग-गैंडीखाता मार्ग पर देर रात ओवरलोड खनन वाहन से खनन सामग्री सड़क पर गिरने के बाद स्थानीय लोगों और राहगीरों की परेशानियां बढ़ गईं। क्षेत्र में खनन कार्य जोर पकड़ रहा है और इसी के साथ खनन वाहनों की बेतरतीब आवाजाही भी बढ़ी है। हालात यह हैं कि दिन-रात ओवरलोड वाहन तेज रफ्तार से गुजरते हैं, जिससे मार्ग पर दुर्घटना का खतरा हमेशा बना रहता है। मंगलवार रात गिरे पत्थर और बजरी के कारण सड़क पर फिसलन बन गई। खासकर दोपहिया वाहन चालकों को निकलने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कई बाइक सवार खनन सामग्री पर फिसलते-फिसलते बचे। स्थानीय निवासियों का कहना है कि यह पहला मामला नहीं है, आए दिन ओवरलोड वाहनों की वजह से सड़क पर खनन सामग्री बिखर जाती है, लेकिन कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति होती है।
स्थानीय निवासियों पंकज सैनी, अमित शर्मा, आनंद सिंह और नवीन नेगी ने बताया कि सड़क पर लगातार बिखर रही खनन सामग्री से दोपहिया वाहन सवार हर समय खतरे में रहते हैं। उन्होंने कहा कि कई बार अधिकारियों से शिकायत की गई, लेकिन ओवरलोड वाहनों पर रोकथाम को लेकर ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे। दोपहिया चालक जान जोखिम में डालकर इस मार्ग से गुजरने को मजबूर हैं, ग्रामीणों ने कहा हुई गिरि खनन सामग्री की शिकायत पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की। श्यामपुर थानाध्यक्ष मनोज शर्मा ने बताया कि लालढांग गैंडीखाता मार्ग पर फैली खनन सामग्री को हटवा दिया गया है। उन्होंने कहा कि ओवरलोड वाहनों के खिलाफ समय-समय पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है और नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर कार्रवाई भी की जाती है।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस मार्ग पर स्थायी समाधान की मांग की है, ताकि ओवरलोड वाहनों पर प्रभावी रोक लग सके और मार्ग से गुजरने वाले लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

