हरिद्वार – हरिद्वार में एक महिला द्वारा बच्चे की पिटाई का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में महिला बच्चे की न सिर्फ बेहरमी से पिटाई कर रही है बल्कि उसका वीडियो भी बनवा रही है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया और आरोपी महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।
पूछताछ में सामने आया कि महिला का पिछले 10 सालों से उसके पति से विवाद चल रहा है। पति को सबक सिखाने के लिए उसने बच्चे की पिटाई की और उसका वीडियो बनाकर पति को सेंड कर दिया। पति द्वारा ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है।
आरोपी महिला के पति का नाम मनोज है और वह सहारनपुर के देवबंद में रहता है। जबकि महिला प्रियंका झबरेड़ा में किराए के मकान में रहकर अपने बच्चों का पालन पोषण कर रही है। पति से दूर रहने के बाद वह एक ढाबे पर काम करती है और गुजर बसर कर रही है। उसके दो बच्चे हैं। बड़ा बेटा 12 साल और छोटा 11 साल का है। वायरल वीडियो में बड़े बेटे की पिटाई की गई और छोटे बेटे द्वारा यह वीडियो बनाया गया जो तेजी से वायरल हो गया।
मामला संज्ञान में आते ही झबरेड़ा पुलिस ने चाइल्ड केयर हेल्पलाइन को सूचना दी। इसके बाद महिला और उसके बेटे को सीडब्ल्यूसी समिति रोशनाबाद के सामने पेश किया गया। मामले में पुलिस द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
लेकिन जिस तरह से बच्चे की पिटाई का वीडियो सामने आया है। वीडियो को देखकर लोगों द्वारा महिला की आलोचना की जा रही है और उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग भी उठ रही है।