हरिद्वार। हरिद्वार के जिला अस्पताल में तैनात डॉक्टर गोपाल गुप्ता की संदिग्ध मौत को 10 दिन से ज्यादा गुजर गए हैं। लेकिन मामले का अभी तक खुलासा नहीं हो सका है। जिससे डॉक्टरों के संगठन में नाराजगी है। प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ के डॉक्टरों ने मंगलवार को जिला अस्पताल में मीटिंग की और काली पट्टी बांधकर काम करने का निर्णय लिया है।
संघ के जिलाध्यक्ष यशपाल तोमर ने कहा कि डॉक्टर गोपाल गुप्ता उनके साथी डॉक्टर थे। उनकी संदिग्ध मौत का खुलासा होना चाहिए। लेकिन दस दिन बीत जाने के बावजूद भी खुलासा नहीं हो पाया है। उन्होंने बैठक में निर्णय लिया है कि जल्द ही उनका प्रतिनिधि मंडल एसएसपी से मिलेगा। सीएमओ और सीएमएस से भी इस संबंध में आगे की वार्ता करने और ठोस कदम उठाने की मांग की है। साथ ही उन्होंने एसएसपी से जल्द से जल्द मामले का खुलासा करने की मांग भी की है और कहा कि खुलासे की मांग को लेकर जनपद के सभी कर्मचारी काली पट्टी बांधकर काम करेंगे और विरोध दर्ज कराएंगे।

आपको बता दें कि हरिद्वार के जिला अस्पताल में संविदा पर कार्यरत डॉक्टर गोपाल गुप्ता का शव 31 जनवरी को, गंग नहर के किनारे बहादराबाद थाना क्षेत्र में मिला था। डॉक्टर की मौत के मामले में हत्या की आशंका जताई जा रही है।

वहीं हरिद्वार के एसएसपी का कहना है कि डॉक्टर की मौत के खुलासे के लिए टीमें लगाई गई है। बहुत जल्द इस गुत्थी को सुलझा लिया जाएगा।