तमिलनाडु। तमिलनाडु के करूर जिले में शनिवार को अभिनेता से नेता बने विजय की पार्टी तामिलागा वेत्त्री काज़गम (TVK) की रैली में बड़ा हादसा हो गया। भीड़ बेकाबू होने से मची भगदड़ में कम से कम 36 लोगों की मौत हो गई, जबकि 40 से ज्यादा लोग घायल हो गए। मृतकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। सूत्रों के अनुसार, रैली स्थल पर भारी भीड़ उमड़ी थी। कार्यक्रम के शुरू होने में देर और अव्यवस्था के कारण हालात बिगड़ते चले गए। इसी दौरान अचानक भीड़ में धक्का-मुक्की शुरू हुई और भगदड़ मच गई। स्थानीय लोगों का आरोप है कि मंच के पास बिजली गुल हो गई थी और पानी जैसी बुनियादी व्यवस्थाएं तक मौजूद नहीं थीं। विजय
हादसे के तुरंत बाद पुलिस और प्रशासन ने राहत-बचाव अभियान चलाया। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। सरकार ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं और जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई की बात कही है। बताया जा रहा है कि एक स्थानीय TVK पदाधिकारी पर हत्या के प्रयास समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। विजय
इस घटना ने पूरे राज्य को झकझोर दिया है। मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने हादसे को दुखद बताते हुए पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। वहीं विजय और उनकी पार्टी ने इसे “अत्यंत दुखद और असहनीय क्षति” बताते हुए मृतकों के परिजनों को हरसंभव सहायता देने का भरोसा दिलाया है। विजय

