हरिद्वार, संवाददाता। नवरात्रि पर्व पर हरिद्वार पुलिस ने आमजन को बड़ी सौगात दी है। ऑपरेशन रिकवरी के तहत पुलिस ने 70 खोए हुए मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जिनकी कीमत करीब ₹14 लाख 68 हजार आंकी गई है। मोबाइल वापस पाकर पीड़ितों के
चेहरों पर मुस्कान लौट आई और उन्होंने हरिद्वार पुलिस की सराहना की। एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देशन में चलाए गए इस अभियान में थाना सिडकुल पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की। बरामद किए गए फोन स्थानीय निवासियों के साथ-साथ बाहरी राज्यों से सिडकुल की कंपनियों में काम करने आए कर्मचारियों के भी हैं। कई लोग अपने मोबाइल मिलने की उम्मीद छोड़ चुके थे, लेकिन पुलिस की मेहनत रंग लाई।

सिडकुल थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि बरामदगी में CEIR पोर्टल अहम साबित हुआ, जिसके जरिए शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई की गई। पुलिस ने बताया कि खोए मोबाइल तलाशने और वापस दिलाने की प्रक्रिया में तकनीक बेहद मददगार रही है। जनता ने मोबाइल मिलने पर खुशी जताई और पुलिस का आभार प्रकट किया।

एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल की ने आमजन से अपील की है कि यदि किसी को कोई लावारिस मोबाइल फोन मिलता है, तो उसे नजदीकी थाना, पुलिस चौकी या साइबर सेल में जमा कराएं।
बरामदगी करने वाली टीम
थानाध्यक्ष नितेश शर्मा, हे.का. विवेक यादव, हे.का. 324 देवेंद्र चौधर, म.का. 1209 निधि

