हरिद्वार। हरिद्वार के मेट्रो हॉस्पिटल में एक स्टाफ नर्स की संदिग्ध मौत हो गई है। 23 वर्षीय सलोनी सलोनी का शव हॉस्पिटल के टॉयलेट के अंदर मिला। टॉयलेट का दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला गया। मृतका पिछले डेढ़ साल से मेट्रो हॉस्पिटल में बतौर स्टाफ नर्स काम कर रही थी। लड़की की मौत पर परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है।

सिडकुल थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फॉरेंसिक की टीम ने भी घटनास्थल का इंस्पेक्शन कर कई सुराग जुटाए हैं।

एसपी सिटी पंकज गैरोला का कहना है कि हर एंगल पर जांच चल रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।