हरिद्वार – हरिद्वार की लक्सर तहसील के डेरियो गांव से सटे खेतों में आज एक गुलदार का शावक पकड़ा गया है। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने शावक को पकड़कर रेस्क्यू सेंटर भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक आज डेरियो गांव से सटे खेतों में किसान काम कर रहे थे। तभी वहां एक गुलदार का शावक आ धमका। शोर मचाने पर आसपास काम कर रहे अन्य किसान भी एकत्रित हो गए और शावक की घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और गुलदार के शावक को पकड़कर रेस्क्यू सेंटर भेज दिया।

किसानों ने बताया कि शावक के साथ उसकी मां और अन्य दो शावक भी मौजूद हैं। जो घने खेतों में छिप गए। वन विभाग की टीम मादा गुलदार और उसके शावकों की तलाश में जुटी लेकिन उनका कहीं कुछ पता नहीं चल पाया। वही गुलदार के शावक की सूचना जैसे ही गांव में फैली, वैसे ही आसपास के ग्रामीण खेतों की और दौड़ रहे और गुलदार की वीडियो बनाने लगे। गुलदार की दस्तक से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है और उन्होंने वन विभाग से गुलदार को पकड़ने की गुहार लगाई है।

बता दे कि कुछ दिन पहले भी लक्सर के अकोढा कला गांव के खेतों में भी एक गुलदार दिखाई दिया था। एक ग्रामीण में गुलदार का वीडियो भी बनाया जो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। गुलदार की दस्तक से लक्सर क्षेत्र में दहशत का माहौल है।