अनिल शर्मा
लालढांग़, हरिद्वार। हरिद्वार के लालढांग में एक किसान के खेत में अजगर दिखाई देने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सोमवार सुबह करीब 11 बजे मोहम्मद महबूब पानी की टंकी के पास अपने खेत में घास काटने गया था। तभी उसकी नजर एक विशाल अजगर पर पड़ी। अजगर को देखकर वह घबरा गया और उसके होश उड़ गए। उसने तुरंत आसपास के लोगों को जानकारी दी।
खबर आग की तरह फैली और मौके पर अजगर को देखने और वीडियो बनाने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। बताया गया कि अजगर ने किसी जानवर को निगल लिया था, जिससे वह हिल-डुल नहीं पा रहा था। घटना की सूचना चिड़ियापुर रेंज अंतर्गत कटेबड़ वन चौकी के वन बीट अधिकारी अमित सैनी को दी गई। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सावधानीपूर्वक अजगर को रेस्क्यू कर जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया। चिड़ियापुर रेंजर महेश शर्मा ने बताया कि अजगर को पूरी तरह सुरक्षित तरीके से पकड़ा गया और उसके प्राकृतिक आवास वाले जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया गया है।